झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः 2 अक्टूबर को होगा पतरातू डैम के आसपास निर्मित पर्यटन हब का उद्घाटन - 2 अक्टूबर को होगा पतरातू डैम के आसपास निर्मित पर्यटन हब का उद्घाटन

रामगढ़ के पतरातू डैम में बने पर्यटन केंद्र के पहले चरण का स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है. इस खूबसूरत पर्यटन स्थल का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 2 अक्टूबर की शाम 4बजे करेंगे. क्षेत्र के लोगों को पर्यटन हब का उद्घाटन का इंतजार था.

पतरातू डैम

By

Published : Sep 30, 2019, 9:51 PM IST

रामगढ़ः जिले के पतरातू डैम परिसर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 11 नवंबर 2017 को शिलान्यास किया था. अब यह पर्यटन केंद्र बनकर तैयार हो चुका है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास गांधी जयंती के दिन शाम को 4 बजे करेंगे.

देखें पूरी खबर


पर्यटन निदेशक ने लिया जायजा

पतरातू डैम परिसर में करोड़ों की लागत से बने पर्यटन स्थल में इंट्रेंस प्लाजा, छठ घाट, नवनिर्मित गेस्ट हाउस, चिल्ड्रेन पार्क, प्रोमोनेट, वाटर स्पोर्ट्स, पाथवे, पानी टंकी का व्यवस्था की गयी है. सोमवार को पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा ने इसका निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर शाम 4 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर्यटन स्थल का उद्घाटन करेंगे. पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी भी इस समारोह शामिल होंगे. वहीं फिलहाल झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की देखरेख में पर्यटन स्थल रहेगा.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: जरमुंडी की जंग हुई तेज, लोजपा ने झोंकी ताकत

लोगों के आकर्षण का केंद्र

पर्यटन स्थल का निर्माण सरकार की देखरेख में पर्यटन विभाग की ओर से किया गया है. इसमें मुख्य रुप से पर्यटन स्थल में इंट्रेंस प्लाजा, छठ घाट, नवनिर्मित गेस्ट हाउस, चिल्ड्रेन पार्क, प्रोमोनेट, वाटर स्पोर्ट्स, पाथवे, पानी टंकी और पर्यटन स्थल में सुंदर घास, फूल, छोटे-छोटे आकर्षक पौधों के अलावा सुसज्जित प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. डैम पर्यटन स्थल में घुसते ही लोगों को आकर्षक आंगन, दीवारों पर सुंदर आकृति में झारखंडी संस्कृति से ओत-प्रोत गोदना आर्ट, सोहराई आर्ट से सुसज्जित किया गया है, जिसे देखते ही बनता है. वहीं डैम के टापू में पर्यटकों के लिए आकर्षक टावर, मचान, बैठने और घूमने की जगह के अलावा कई स्टॉल का निर्माण किया गया है, जो पर्यटकों को काफी लुभाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details