रामगढ़ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन गायत्री कुमारी उर्फ गुड़िया की शादी सोमवार को हुई. शादी पैतृक गांव नेमरा में हुई. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पूरे परिवार के साथ नेमरा पहुंचे. शादी पूरे विधि विधान से संपन्न हुी. बारात बोकारो से देर रात आई.
Ramgarh News: बहन की शादी में सपरिवार शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पैतृक गांव नेमरा में सुरक्षा के विशेष इंतजाम - रामगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. यहां वो अपने चचेरी बहन की शादी में शरीक हुए.
![Ramgarh News: बहन की शादी में सपरिवार शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पैतृक गांव नेमरा में सुरक्षा के विशेष इंतजाम design image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18456030-thumbnail-16x9-cm.jpg)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से आपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. उनके पहुचने पर जिला प्रशासन द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पैतृक घर पहुंचने के बाद उन्होंने घूम-घूम कर शादी की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने गांव के बुजुर्ग लोगों से भी हालचाल जाना. मुख्यमंत्री के चाचा रामू सोरेन की पुत्री गायत्री कुमारी की शादी सेक्टर 4 बोकारो निवासी डॉक्टर रमेश हेम्ब्रम पिता दीनू हेम्ब्रम के साथ हुई. बारात देर रात तक नेमरा पहुंची. उसके बाद विधि विधान से विवाह मंडप में शादी हुई.
विवाह को लेकर शाम में पानी काटने के रस्म को घर के पास बड़ा तालाब में निभाया गया. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य इसमें शामिल हुए. शादी समारोह को लेकर मुख्यमंत्री के पैतृक आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया. आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई. बारातियों के स्वागत के लिए तोरण द्वार भी जगह जगह बनाया गया था. शादी में आने वाले मेहमान एवं आगंतुकों की खातिरदारी में किसी तक कोई कमी न हो इसका खास ख्याल रखा गया.
सीएम हेमंत सोरेन की सुरक्षा में उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसपी पियूष पांडे, एसडीओ सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था. सिल्ली मोड़ से लेकर नेमरा तक पुलिस बल तैनात नजर आये.