झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः एसडीओ ने चिटफंड कंपनी को किया सील, CM जनसंवाद केंद्र में हुई थी शिकायत - झारखंड समाचार

झारखंड में पिछले कई वर्षों से लगातार लोगों को चिटफंड कंपनी चूना लगाने का काम कर गरीबों की गाढ़ी कमाई का वारा-न्यारा कर रही है. चिटफंड कंपनियों से झारखंड की जनता को कब छुटकारा मिलेगा यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन आज भी लालच के चक्कर में लोग अपनी गाढ़ी कमाई को इन कंपनियों के झांसे में आकर खो दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में रामगढ़ की चिटफंड कंपनी वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया है.

चिटफंड कंपनी वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड सील

By

Published : Aug 1, 2019, 11:12 PM IST

रामगढ़: चिटफंड कंपनी वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के जिला कार्यालय को एसडीओ ने सील कर दिया है. यह कंपनी पिछले कई वर्षों से आरबीआई की गाइडलाइन की अनदेखी कर गरीब जनता के रुपयों को कम समय में दोगुना कर देने और बैंकों से ज्यादा ब्याज देने के सपने दिखाकर पैसे लूटने का काम कर रही थी.

देखें पूरी खबर

वेलफेयर बिल्डिंग स्टेट प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में की गई थी. शिकायत मिलने के बाद रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार ने पूरे मामले की जांच कार्यपालक दंडाधिकारी रजनी रंजना इंदवार को दी. जांच के बाद रामगढ़ एसडीओ ने चिटफंड कंपनी वेलफेयर बिल्डिंग स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के रामगढ़ कार्यालय को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details