झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2022: फूलों से सजा मां छिन्नमस्तिके का दरबार, मंत्रमुग्ध हो रहे श्रद्धालु - रजरप्पा मंदिर

चैत्र नवरात्र के मौके पर रजरप्पा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. लोग दूर-दूर से मां छिन्नमस्तिके के दर्शन के लिए आ रहे हैं. मंदिर को बंगाल से आए कारीगरों ने फूलों से सजाया है, जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.

chaitra navratri in rajrappa temple
मां छिन्नमस्तिके का दरबार

By

Published : Apr 6, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 2:20 PM IST

रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर मैं वैसे तो आम दिनों में भी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लेकिन चैत्र नवरात्र की शुरुआत से ही मां छिन्नमस्तिका देवी के दर्शन करने रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र का त्योहार मनाया जाता है.

ये भी पढ़ेंःचैत्र नवरात्र की धूमः फूलों से सज रहा मां छिन्नमस्तिके का दरबार, रजरप्पा मंदिर में भक्तों की भीड़

नवरात्र के मौके पर माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. मां छिन्मस्तिका मंदिर रजरप्पा सिद्धपीठ को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. जिससे कि मंदिर आने वाले श्रद्धालु अपने कैमरे में मंदिर की भव्यता को कैद करने से मिस नहीं करना चाह रहे हैं. यही नहीं यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ सेल्फी का भी आनंद लेने से नहीं चूक रहे हैं. विभिन्न प्रकार के फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की गई है. रात में मंदिर की लाइटिंग और फूलों की सजावट मंदिर की भव्यता को और चार चांद लगा रही है. पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमगा रहा है.

नौ दिन चलने वाले नवरात्रि के दौरान मां के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. चाहे चैत्र नवरात्र हो या शारदीय नवरात्र, भक्त मां छिन्नमस्तिके धाम के दर्शन के लिए दूर-दराज के गांवों-शहरों से आते हैं और मां की पूजा-आराधना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में मां के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आपको बता दें कि कोलकाता से आए दो दर्जन से भी अधिक कारीगरों ने एक सप्ताह तक पूरे मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाने का काम किया है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Apr 6, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details