रामगढ़: पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी समर्थकों का जश्न जारी है. रामगढ़ और गिरिडीह में बीजेपी समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था. यूपी के साथ 4 राज्यों में बहुमत मिलने के बाद रामगढ़ में हिंदू संगठन के लोगों द्वारा होली और दिवाली एक साथ मनाई गई.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Results: जमकर वोट बरसे, बाबा हरसे व बोले- जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद
जमकर हुई आतिशबाजी
जीत का जश्न मना रहे बीजेपी समर्थकों के द्वारा जमकर आतिशबाजी भी किया गया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई भी दी. हिंदू संगठनों के कई सदस्य भी जश्न में शामिल हुए. जिनका कहना था बीजेपी की जीत से देश में राष्ट्रवाद की जीत हुई है. दो विचारधारा कि जो लोग बात करते थे. इससे स्पष्ट हो गया है कि पूरे देश में एक ही विचारधारा है वह है राष्ट्रवाद.
योगी की जीत पर निकला बुलडोजर
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने बुलडोजर पर जश्व मनाया. समर्थकों ने कहा यूपी में योगी की जीत निस्वार्थ और स्वार्थ की लड़ाई में निस्वार्थ की जीत है. आने वाले दिनों में अधर्मी हो गलत काम करने वालों पर इसी बुलडोजर से नकेल कसी जाएगी .
ये भी पढ़ें- भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी- बीजेपी की नीयत और नीति पर जनता ने लगाई मुहर
गिरिडीह में जीत का उत्साह
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में जीत पर भाजपा के कार्यकर्त्ता गिरिडीह में काफी उत्साहित दिखे. यहां भाजपाइयों ने जेसीबी पर सवार होकर विजय जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की. शहर में जगह जगह पर कार्यकर्त्ताओं का हुजूम देखा गया और खूब ग़ुलाल भी उड़ाए गए. शहर के बड़ा चौक पर खूब आतिशबाजी भी की गई.
आप ने भी मनाया जश्नदूसरी तरफ पंजाब में जीत पर गिरिडीह में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने भी जश्न मनाया. जेपी चौक पर आप के कार्यकर्त्ताओं ने मिठाई भी बांटी. इस दौरान आप नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि दिल्ली के विकास को देखकर पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से साइकिल को कुचलकर मनाया जीत का जश्न
कोडरमा में भी आप का जश्न
पंजाब में आम आदमी पार्टी के पूर्ण बहुमत में आने के बाद कोडरमा में भी जश्न का माहौल देखने को मिला. आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने कोडरमा में विजय जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गोवा ,उत्तराखंड में भी अपनी जीत का आगाज किया हैं । बीरेंद्र यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई हैं.