झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में जीना है तो लड़ना होगा! वरना हो जाएंगे मौत के शिकार, देखिए कैसे नेपाल ने बचाई खुद की जान

मौत जब तक सामने ना आ जाए तब तक डरते नहीं, लेकिन जब मौत सामने आ जाए तो रुकते भी नहीं. अगर रुक गए तो जिंदगी भी वहीं थम जाएगी. इसलिए जीना है तो संघर्ष करना पड़ेगा. अगर संघर्ष किया तो हो सकता है कि मौत को भी जीत लें. कुछ ऐसा ही किया रामगढ़ के रैक लिफ्टर नेपाल यादव ने, मौत उनके सामने खड़ी थी, लेकिन वो डरे नहीं अड़े रहे, नतीजा मौत भी उनसे डर कर भाग गई.

attack on nepal yadav in ramgarh
हमले की सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Jan 12, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 8:02 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़ः जिले में अपराधियों का इन दिनों बोलबाला है. आए दिन हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी हो रही है. पुलिस बस मूकदर्शक बनी हुई है. जिंदगी बचाने के लिए लोगों को खुद संघर्ष करना पड़ रहा है. रैक लिफ्टर नेपाल यादव ने भी वही किया. जब दो अपराधी उन्हें मारने आए तो वो अपराधियों से ही भिड़ गए. उन पर गोली चली, लेकिन वो उन्हें छुकर निकल गई और उनकी जान बच गई.

ये भी पढ़ेंः रामगढ़ में दिनदहाड़े अपराधियों ने फिर चलाई गोली, दहशत में लोग, पुलिस मूकदर्शक

दरअसल रामगढ़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में रैक लिफ्टर नेपाल यादव पर मंगलवार को हमला हुआ था. जिसमें वो घायल हो गए. गुरुवार को उस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि किस तरह कार से उतरने के बाद रैक लिफ्टर नेपाल यादव पर हमला हुआ. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों में से एक पहले उनके पास आया और गोली चला दी. इस दौरान नेपाल यादव उनसे भिड़ गए. अपराधी हड़बड़ी में वहां से भाग गया.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पहले अपराधी के हमला करने के बाद नेपाल यादव ऑफिस की तरफ बढ़े लेकिन ऑफिस की ग्रिल बंद थी. तभी पीछे से दूसरा अपराधी बंदूक लेकर आया और दूर से ही उन पर तान दी, अपनी जान बचाने के लिए नेपाल यादव ने अपना मोबाइल अपराधी पर फेंक दिया. हल्ला होता देख दूसरा अपराधी भी वहां से भाग गया. तब तक नेपाल यादव का ड्राइवर भी बंदूक लेकर आ गया. हालांकि तब तक सभी अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. इस पूरी घटना में अच्छी बात यह रही कि नेपाल यादव की हिम्मत की वजह से उनकी जान बच गई.

आपको बता दें एक ठेकेदार को पिछले महीने विकास नगर मोड़ पर दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी थी. अभी भी वो शख्स अस्पताल में है और मौत से जंग लड़ रहा है. उसके बाद रजरप्पा के मजदूर यूनियन की गला रेत कर हत्या कर दी गई. आधा दर्जन से ज्यादा व्यवसायी पर रंगदारी की रकम को लेकर घंटी बज चुकी है. कई ने तो पुलिस में इसकी लिखित शिकायत भी की है. बीते एक माह में ऐसी दर्जनों घटना बता रही है कि रामगढ़ में अपराधियों का दुस्साहस बुलंद है.

Last Updated : Jan 12, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details