रामगढ़:सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के केंद्रीय कर्मशाला के हेड सिक्योरिटी गार्ड कृष्णा राम की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है.दरअसल,बरकाकाना सेंट्रल वर्कशॉप में सीनियर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत कृष्णा राम की हत्या उसके बेटे ने ही पूरी प्लानिंग के साथ की थी. बरकाकाना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा 72 घंटे के अंदर ही कर लिया.
सीसीएल वर्कशॉप के सीनियर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का 72 घंटे में खुलासा, बेटा ही निकला पिता का हत्यारा - सीसीएल वर्कशॉप सीनियर सिक्योरिटी गार्ड हत्याकांड का खुलासा
रामगढ़ में सीसीएल वर्कशॉप के सीनियर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का खुलासा बरकाकाना पुलिस ने कर दिया है. जांच में पता चला कि कृष्णा राम की हत्या उसके बेटे ने ही पूरी प्लानिंग के साथ की है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, चाकू के साथ-साथ कृष्णा राम से लूटा गया एटीएम कार्ड, मोबाइल भी बरामद किया है.
रामगढ़ में हत्याकांड का खुलासा
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः सीसीएल हेड सिक्योरिटी गार्ड की गला रेतकर हत्या
हालांकि, शुरुआती दौर में कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन पतरातू एसडीपीओ बरकाकाना ओपी प्रभारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनी टीम ने टेक्निकल टीम की मदद से पूरे कांड का खुलासा कर लिया है. इसके साथ ही साथ हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, चाकू के साथ-साथ कृष्णा राम से लूटा गया एटीएम कार्ड, मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करेगी.