झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः सीसीएल हेड सिक्योरिटी गार्ड की गला रेतकर हत्या - undefined

हत्या
हत्या

By

Published : Nov 19, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 2:15 PM IST

12:36 November 19

रामगढ़ः सीसीएल हेड सिक्योरिटी गार्ड की गला रेतकर हत्या

सिक्योरिटी गार्ड की गला रेतकर हत्या

 रामगढ़ःसेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के केंद्रीय कर्मशाला के हेड सिक्योरिटी गार्ड कृष्णा राम की उनके क्वार्टर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद करीब 10:00 बजे दिन में पड़ोसियों ने इसकी सूचना बरकाकाना ओपी पुलिस को दी. पतरातू एसडीपीओ पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सीसीएल सेंट्रल वर्कशॉप , नयानगर बरकाकाना के हेड सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर गहरा चोट और धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उनकी हत्या कर दी गई है.

हेड सिक्योरिटी गार्ड कृष्णा राम अंबेडकर चौक के नजदीक सीसीएल के क्वार्टर में रहते थे. जानकारी के अनुसार सुबह कृष्णा राम अपने आवास पर सोकर नहीं उठे तो अगल-बगल रहने वाले क्वार्टर के लोगों ने उन्हें आवाज देकर जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी दरवाजा नहीं खोला.

तब अगल-बगल के पड़ोसियों ने क्वार्टर के अंदर जाकर देखा हेड सिक्योरिटी गार्ड कृष्णा राम खटिया पर कंबल ओढ़कर सोए हैं. जब कंबल हटाया गया तो देखा कि पूरी खटिया खून से लथपथ थी जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना बरकाकाना ओपी प्रभारी को दी.

बरकाकाना ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. घटनास्थल पर पतरातू एसडीपीओ पतरातू इंस्पेक्टर सहित बरकाकाना ओपी प्रभारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं.पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसी बबलू ने बताया कि देर सुबह तक उनका दरवाजा नहीं खुला तब जाकर अंदर देखा तो खटिया पर सोए थे. जैसे ही कंबल हटाया तो देखा कि पूरा खटिया खून से लथपथ था तब जाकर आसपास के लोगों को बताया और फिर पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ेंःMGM में दो बच्चों की मौतः बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पहुंची अस्पताल, डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप

पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला नजर आ रहा है. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की तहकीकात गंभीरतापूर्वक की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा.

मृतक कृष्णा राम, बिहार के नवीनगर औरंगाबाद के रहने वाले थे. बरकाकाना घुटुआ में वे अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे. मार्च से पहले ही उनके परिजन औरंगाबाद चले गए थे. सीसीएल के केंद्रीय कर्मशाला स्टोर में वे प्रधान सुरक्षा प्रभारी के पद में कार्यरत थे.

Last Updated : Nov 19, 2020, 2:15 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details