झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: प्रवासी मजदूरों को रास्ते में छोड़कर भागा बस चालक, प्रशासन ने भेजा गृह जिला - रामगढ़ में रास्ते श्रमिकों को छोड़कर बस चालक फरार

झारखंड में प्रवासी मजदूरों को रास्ते में छोड़कर वाहन चालक के फरार होने की घटना आम हो गई है. ऐसा ही एक मामला रामगढ़ में देखने को मिला. जहां, 25 प्रवासी श्रमिकों को सड़क किनारे छोड़कर बस चालक फरार हो गया. इससे पहले भी रामगढ़ में इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी है.

प्रवासी मजदूरों को रास्ते में छोड़कर भाग निकला बस चालक
Bus driver left migrant workers on way in Ramgarh

By

Published : May 25, 2020, 4:50 PM IST

रामगढ़: जिले के बिजुलिया में सड़क किनारे 25 प्रवासी श्रमिकों को छोड़कर बस चालक फरार हो गया. सभी मजदूर सड़क किनारे बैठकर आश्रय का इंतजार कर रहे थे. बाद में प्रशासन की मदद से इन सभी को इनके गृह जिलों में पहुंचाया गया.

देखें पूरी खबर

घर जाने का कर रहे थे इंतजार

रामगढ़ के बिजुलिया में 25 प्रवासी श्रमिकों को सड़क किनारे छोड़कर बस चालक फरार हो गया. सभी मजदूर बिजुलिया में सड़क किनारे बैठ आश्रय का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रामगढ़ प्रशासन को दी. उसके बाद प्रशासन ने सभी को एक वाहन से उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचवा दिया.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया झालसा के कार्यक्रम का उद्घाटन, दिए कई संदेश

झूठ बोलकर बस चालक हुआ फरार

ये मजदूर बनारस से लिफ्ट लेकर बिहार और बिहार से लिफ्ट लेकर रामगढ़ पहुंचे थे, जहां से जिला प्रशासन ने सभी को निजी वाहन से उनके जिले भेज दिया है, जिससे मजदूरों के चेहरे पर रौनक आ गई. मजदूरों का कहना है कि बस चालक ने उनसे कहा कि गाड़ी में कुछ खराबी हो गई है, इसलिए सभी लोग यहां बैठ कर इंतजार कर कीजिए और वह गड़ी बनवाने के लिए चला गया और फिर वापस नहीं लौटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details