झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः CCL कर्मी का पेड़ से लटकता शव मिला, जांच में जुटी पुलिस - रामगढ़ में पेड़ से लटका शव मिला

रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र में एक CCL कर्मी का पेड़ से लटकता शव मिला. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजन के अनुसार मृतक प्रदीप महतो को शराब पीने से मना किया गया था.

body of a CCL worker was found
CCLकर्मी का पेड़ से लटकता शव मिला

By

Published : Apr 16, 2021, 12:22 AM IST

रामगढ़: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के सीसीएल कुजू कोलियरी के जंगल से एक सीसीएल कर्मी की पेड़ से लटकते शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. देखते-देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें-रांची: स्कूटी चोरी कर अलग-अलग इलाकों में करता था लूटपाट, पुलिस गिरफ्त में तीन आरोपी

मृतक के परिजन के अनुसार मृतक प्रदीप महतो को शराब पीने से मना किया गया था, जिसके बाद मृतक प्रदीप गुस्से में घर से निकल गया था. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसका कोई सुराग नहीं मिला. देर शाम बगल के जंगल में एक शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो देखा कि प्रदीप महतो अपने ही कुएं की रस्सी से पेड़ पर लटका मिला.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रदीप की मौत से उसकी पत्नी शीला देवी पुत्र अभिषेक और पुत्री साक्षी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details