झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन आकांक्षाओं को शामिल कर BJP तैयार करेगी मैनिफेस्टो, सुझाव पेटी के जरिए मांगे जा रहे सुझाव - भाजपा ने जन आकांक्षा यात्रा की शुरुआत की

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने जन आकांक्षा यात्रा की शुरुआत की. इस अभियान के जरिए पार्टी आम लोगों के बीच जाकर जन आकांक्षाओं को शामिल करने का प्रयास करेगी. सुझाव पेटी में आम लोगों से राय लेकर भाजपा चुनाव घोषणा पत्र तैयार करेगी.

जन आकांक्षा यात्रा

By

Published : Oct 18, 2019, 7:39 PM IST

रामगढ़ः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ भाजपा जिला कमेटी ने जन आकांक्षा अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी का कहना है कि इस अभियान के जरिए वह लोगों से सुझाव मांगेगी और उसी के अनुसार अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- धनबाद PMCH में डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने संभाला पदभार, 3 साल में 5वें अधीक्षक

मतदाता देंगे अपनी राय

इस अभियान की विशेषता यह है कि हर विधानसभा में मतदाताओं से उनकी राय ली जाएगी कि, आखिर इस बार जब सरकार बने तो कौन-कौन से कार्यों को प्राथमिकता दी जाए उस सुझाव को बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी. बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य के संजय सिंह ने बताया कि नया झारखंड बनाने के लिए आकांक्षा अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि जनता के विकास को सर्वोपरि रखा जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है जो पिछले 5 सालों में विकास कर रही है. इसलिए इस बार भारतीय जनता पार्टी हर एक मतदाता से उनकी राय ले रही है जिसे घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा और आने वाले दिनों में सरकार जनता के लिए जनता के द्वारा बनाए गए घोषणापत्र के अनुसार काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details