झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में 6 से 14 अप्रैल तक बीजेपी मनाएगी सेवा पखवाड़ा सप्ताह, स्वास्थ्य शिविरों का होगा आयोजन

रामगढ़ में बीजेपी 6 अप्रैल से सेवा पखवाड़ा सप्ताह मनाने जा रही है. पार्टी की स्थापना दिवस से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के तालाब की सफाई, स्वास्थ्य शिविर और पोषण अभियान के तहत क्षेत्र की जनता का सेवा करेंगे.

BJP foundation day
बीजेपी का स्थापना दिवस

By

Published : Apr 2, 2022, 7:10 AM IST

रामगढ़: बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री धरमपाल सिंह की उपस्थिति में राधागोविंद यूनिवर्सिटी के सभागार में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मंडल,कोडरमा और रामगढ़ जिले के बीजेपी अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक हुई. पार्टी की इस बैठक में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सेवा पखवाड़ा मनाने का फैसला लिया गया. कार्यकर्ताओं को हर बूथ और शक्ति केंद्रों पर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें: - भगवा से बढ़ रहा है बन्ना का प्यार, बदली-बदली सी नजर आ रही स्वास्थ्य मंत्री की चाल ढाल

बीजेपी का स्थापना दिवस:सप्ताह भर चलने वाली सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत 6 अप्रैल यानी भाजपा के स्थापना दिवस के दिन से शुरू होगी जो बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल तक चलेगा. सभी जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के तालाब की सफाई,स्वास्थ्य शिविर और पोषण अभियान के तहत क्षेत्र की जनता का सेवा करेंगे. मेघावी छात्रों का सम्मान करने सहित उन्हें पार्टी की विचारधारा से भी अवगत करवाएंगे. भाजपा की ओर से चलाए जा रहे माइक्रो डोनेशन में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया. साथ ही साथ 5,10 और 50 रुपए नमो एप के माध्यम से पार्टी फंड में डोनेट करवाने के लिए लोगो को जागरूक भी करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details