रामगढ़ः झारखंड भाजपा पार्टी के अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर मां काली का आशीर्वाद लिया. पूजा के बाद मंदिर से बाहर निकलते समय मुख्य द्वार पर वह फिसल गए और गिर पड़े.
मंदिर में फिसला पैर
रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में संध्या आरती में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रजरप्पा मंदिर पहुचे थे पूजा कर और संध्या आरती में शामिल होने के बाद जैसे ही वह मुख्य मन्दिर से बाहर निकले, उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े, जिससे उसके कलाई में चोट आई है. उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं.