झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: नीरा यादव ने किया 129 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास, कहा 75 सीटें जीतेगी

सूबे की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने रामगढ़ में 146 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य झारखंड का विकास करना है. विधानसभा चुनाव पर कहा कि इस बार बीजेपी 75 सीट जीतेगी.

द्घाटन और शिलान्यास करती मंत्री नीरा यादव

By

Published : Oct 17, 2019, 8:46 AM IST

रामगढ़: झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने 146 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसमें 119 करोड़ रुपए की योजना का उद्घाटन और 94 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल शिलान्यास ही नहीं बल्कि उद्घाटन भी कर रही है. वर्तमान सरकार का लक्ष्य झारखंड का विकास है और झारखंड के विकास में सरकार अपने कदम आगे बढ़ा रही है.

देखें पूरी खबर

कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
नीरा यादव ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. इन योजनाओं के उद्घाटन से रामगढ़ में विकास की गति और तेज होगी. आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार 65 नहीं बल्कि 75 पार सीट मिलेगी. बता दें कि जैसे-जैसे झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उद्घाटन और शिलान्यास पूरे राज्य में तेजी से हो रहे हैं. जिससे कि सरकार अपने कार्यों को लोगों के सामने रख सके. इसी कड़ी में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव रामगढ़ पहुंची और 146 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें-अयोध्या विवाद - क्या है पृष्ठभूमि, एक नजर

केंद्र, राज्य सराकर ने किए बेहतर काम
मंत्री नीरा यादव ने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, बेहतर काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोशनी या उज्ज्वला योजना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हर क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है. जो योजनाएं पूरी हो गई हैं, उसका उद्घाटन और जो कार्य अधूरा है उसका शिलान्यास कर रहे हैं चुनाव का समय आने वाला है कोई कार्य अधूरा ना रह जाए. इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. ताकि क्षेत्र में विकास की गति मिल सके और हमारी सरकार की प्राथमिकता भी है कि कोई भी विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

65 नहीं 75 सीट जीतेगी बीजेपी
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा और कहा कि जनता जान चुकी है कि अब कोई भी उन्हें ठगने के लिए आएगा तो जनता अब ठगाने की स्थिति में नहीं है. जनता को सिर्फ और सिर्फ विकास चाहिए जो हमारी सरकार लगातार कर रही है. इस बार का चुनावी मुद्दा केवल विकास होगा और इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. उन्होंने राम मंदिर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यायालय का मान-सम्मान रखना है लेकिन मंदिर तो बनना ही है. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार 65 नहीं बल्कि बीजेपी 75 सीट जीतेगी. उद्घाटन समारोह में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और रामगढ़ के उपायुक्त सहित जिले के तमाम अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details