रामगढ़: जिले के नगर परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद उपाध्यक्ष और वार्ड मेंबर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्यप्रणाली को लेकर लगातार आरोप लगा रहे हैं, लेकिन कभी कार्यपालक पदाधिकारी के पक्ष में बोलते हैं तो कभी उनके खिलाफ. इसी आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद में कमीशन खोरी जारी है. इसलिए वो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है.
कार्य योजना पर नहीं हुआ काम
नगर परिषद क्षेत्र में 32 वार्ड हैं, जिनमें से 7 वार्ड सीसीएल क्षेत्र और रेलवे में है. बाकि 25 वार्ड कृषि क्षेत्र में आते हैं, लेकिन कृषि विकास के लिए नगर परिषद की ओर से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने कभी कार्य योजना पर काम नहीं किया. नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सह भाजपा के जिला महामंत्री रंजीत पांडे ने कहा कि रामगढ़ नगर परिषद भ्रष्टाचार के आतंक में डूबा हुआ है और भ्रष्टाचार की नई प्रकाष्ठा लिख रहा है.