झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने रामगढ़ नगर परिषद पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- अधिकारी कर रहे हैं लूट- खसोट - रामगढ़ नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर

रामगढ़ नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड मेंबर कार्यप्रणाली को लेकर लगातार आरोप लगा रहे हैं. इसी आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने नगर परिषद में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.

रामगढ़ नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप
Ramgarh Municipal Council executive officer accused of corruption

By

Published : Jun 14, 2020, 3:44 PM IST

रामगढ़: जिले के नगर परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद उपाध्यक्ष और वार्ड मेंबर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्यप्रणाली को लेकर लगातार आरोप लगा रहे हैं, लेकिन कभी कार्यपालक पदाधिकारी के पक्ष में बोलते हैं तो कभी उनके खिलाफ. इसी आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद में कमीशन खोरी जारी है. इसलिए वो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है.

भाजपा जिला महामंत्री रंजीत पांडे का बयान

कार्य योजना पर नहीं हुआ काम

नगर परिषद क्षेत्र में 32 वार्ड हैं, जिनमें से 7 वार्ड सीसीएल क्षेत्र और रेलवे में है. बाकि 25 वार्ड कृषि क्षेत्र में आते हैं, लेकिन कृषि विकास के लिए नगर परिषद की ओर से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने कभी कार्य योजना पर काम नहीं किया. नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सह भाजपा के जिला महामंत्री रंजीत पांडे ने कहा कि रामगढ़ नगर परिषद भ्रष्टाचार के आतंक में डूबा हुआ है और भ्रष्टाचार की नई प्रकाष्ठा लिख रहा है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा से चेन्नई काम करने गए 9 मजदूरों में एक की मौत, घटना के बाद परिजन भयभीत

कार्यों की गुणवत्ता की जांच

उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी और नगर परिषद के जो भी चुने हुए प्रतिनिधि और उपाध्यक्ष हैं, वो भी मिले हुए हैं. यहां कमीशन का खेल चल रहा है. नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए, नहीं तो नगर परिषद को ही भंग कर दिया जाए. पांडे ने कहा कि पहले वो 32 वार्डों में प्रवेश कर वहां चल रहे सभी योजनाओं का आंकड़ा इकट्ठा करेंगे. सभी योजनाओं के कार्यों की गुणवत्ता की जांच करवाएंगे. उसके बाद उन कार्यों की कार्रवाई की मांग करेंगे. कार्रवाई नहीं होने पर नगर परिषद में प्रदर्शन करने का भी काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details