झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः हथियार के साथ बाइक चोर गिरफ्तार, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई - ग्रामीणों ने बाइक चोर को पीटा

रामगढ़ जिले में बाइक चोरी कर रहे एक अपराधी को रंगेहाथ पकड़ा गया. पकड़े गए अपराधी के पास से एक कट्टा और बाइक भी बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने कई अपराधियों के शामिल होने की बात स्वीकारी है.

गिरफ्तार बाइक चोर

By

Published : Oct 6, 2019, 7:52 AM IST

रामगढ़ः एक निजी होटल के नजदीक एक ट्रक मालिक ने दिनदहाड़े बाइक चोरी करते एक अपराधी को रंगेहाथ पकड़ा. अपराधी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं, 2 अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे. बाद में ग्रामीणों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने अपराधी के पास से मिले कट्टा और बाइक को भी पुलिस के हवाले किया है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक सुनील सिंह अपने कार्यालय में अंदर बैठे थे. इस दौरान पहुंचे एक नकाबपोश अपराधी ने कार्यालय के सामने खड़ी उनकी बाइक का लॉक खोल दिया. लॉक खोलता देख तत्काल वह बाहर निकले, तब तक वह बाइक स्टार्ट कर भागने की फिराक में था. इसी दौरान उन्होंने उसे धर दबोचा और अपराधी बाइक से गिर गया. अपराधी के साथ आये 2 अन्य अपराधियों ने उसे फंसता देख बाइक छोड़कर फरार हो गए. इस बीच जुटे ग्रामीणों ने पकड़े अपराधी की कमर से एक कट्टा भी बरामद किया.

ये भी पढ़ें-मां काली मंदिर की मान्यता है बेहद खास, एक साथ दो लोगों को आया था मंदिर बनाने का सपना

अपराधी ने अपना नाम मो. सोहैल उर्फ मुन्ना बताया है. वहीं पुलिस ने 2 अपराधियों के होने की बात कही है. रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी से पूछताछ करने पर उसने कई अपराधियों के शामिल होने की बात स्वीकारी है. जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और घायल अपराधी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details