रामगढ़ः एक निजी होटल के नजदीक एक ट्रक मालिक ने दिनदहाड़े बाइक चोरी करते एक अपराधी को रंगेहाथ पकड़ा. अपराधी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं, 2 अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे. बाद में ग्रामीणों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने अपराधी के पास से मिले कट्टा और बाइक को भी पुलिस के हवाले किया है.
जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक सुनील सिंह अपने कार्यालय में अंदर बैठे थे. इस दौरान पहुंचे एक नकाबपोश अपराधी ने कार्यालय के सामने खड़ी उनकी बाइक का लॉक खोल दिया. लॉक खोलता देख तत्काल वह बाहर निकले, तब तक वह बाइक स्टार्ट कर भागने की फिराक में था. इसी दौरान उन्होंने उसे धर दबोचा और अपराधी बाइक से गिर गया. अपराधी के साथ आये 2 अन्य अपराधियों ने उसे फंसता देख बाइक छोड़कर फरार हो गए. इस बीच जुटे ग्रामीणों ने पकड़े अपराधी की कमर से एक कट्टा भी बरामद किया.