झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः अतिक्रमण हटाने के दौरान तोड़ी गयी मंदिर की चाहरदीवारी, लोगों में आक्रोश - Bhurkunda railway administration ramgarh

रामगढ़ में भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाया जा रहा है. रेल प्रशासन के लोगों के घर को उजाड़ने के दौरान मंदिर की चाहरदीवारी को ढहा दिया गया. इस पर लोग नाराज हो गए और पतरातू-बरकाकाना मार्ग जाम कर दिया. मौके पर पुलिस और अंचलाधिकारी के समझाने के बाद लोग शांत हुए.

Bhurkunda railway administration removing encroachment in Ramgarh
अतिक्रमण के दौरान तोड़ी गयी मंदिर की चाहरदिवारी

By

Published : Sep 27, 2020, 8:09 PM IST

रामगढ़ःजिले के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के समीप रह रहे लगभग डेढ़ सौ घरों और दुकानदारों को रेलवे ने उजाड़ने के दौरान मंदिर की चाहरदीवारी तोड़ी जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और पतरातू-बरकाकाना मार्ग जाम कर दिया. मौके पर आरपीएफ-जीआरपी के साथ-साथ जिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी. घंटों लोगों को समझाने के बाद लोग मानने को तैयार हुए तब जाकर जाम खत्म हुआ और भीड़ हटी.

ये भी पढ़ें-पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाउंगा, बिहार चुनाव में होगी एनडीए की जीत: रघुवर दास

जानकारी के अनुसार भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के किनारे रेलवे की भूमि पर लगभग 30 वर्षों से रह रहे लोगों को रेलवे प्रशासन की ओर से हटाया जा रहा है. भूमि खाली करने के दौरान ही मंदिर की चाहरदीवारी को भी जेसीबी से गिरा दिया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़का और वो चाहरदीवारी निर्माण को लेकर अड़ गए.

वहीं, बात बनता ना देख लोग पतरातू बरकाकाना मुख्य मार्ग को भदानी नगर थाना के सामने जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों को पुलिस और पतरातू अंचलाधिकारी ने काफी समझाया और आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ. रेलवे विभाग ने बरसों से रह रहे घरों और दुकानों को बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से हटा दिया है. लोगों ने कहा कि रेलवे प्रशासन उनके घरों पर बुलडोजर चला रहा था तब वह उसका विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन आस्था के साथ खिलवाड़ वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

वहीं, रेल प्रशासन का कहना है कि रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर यह लोग रह रहे हैं इसलिए इन्हें खाली कराया जा रहा है. वहीं, 30 सालों से रह रहे लोगों का कहना है कि कोरोना की मार में बेरोजगारी से उनके घर में भुखमरी दस्तक दे रही है और अचानक विपदा की इस घड़ी में अब उनका घर भी जा रहा है समझ में नहीं आ रहा है करें तो क्या करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details