रामगढ़: भीम आर्मी के संस्थापक सदस्य विनय रतन ने भाजपा के केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश को बेचने में लगी है और जनता को गुमराह कर रही है. जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां की जनता को परेशान कर रही है.
'चाल इनकी उल्टी पड़ गई'
विनय रतन ने कहा कि CAA- NRC और NPR जैसे काला कानून को हमलोग लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि वे हर जगह जाकर जनता को जगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि CAA-NRC और NPR में चाल इनकी उल्टी पड़ गई है.