रामगढ़: चुटूपालू घाटी में रांची से धनबाद जा रहा बियर लदा ट्रक पलट गया. जिसमें हजारों पेटी बियर बर्बाद हो गई. दुर्घटना के बाद कई लोगों ने पलटे ट्रक में से बियर उठाने की कोशिश भी की, लेकिन तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और बियर को लूटने से बचा लिया.
रामगढ़ः चुटूपालू घाटी में बियर लदा ट्रक पलटा, लूटने उमड़े राहगीर - बीयर
रामगढ़ की चुटूपालू घाटी में रांची से धनबाद जा रहा बियर लदा ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
![रामगढ़ः चुटूपालू घाटी में बियर लदा ट्रक पलटा, लूटने उमड़े राहगीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3267459-thumbnail-3x2-ramgarh---copy.jpg)
दरअसल, रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-33 चुटूपालू घाटी में रांची से धनबाद जा रहा बियर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गढ़के मोड़ के पास पलट गया. इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस घटना के कारण आवागमन बंद हो गया. पुलिस ने बिखरी और टूटी बोतलों को किनारे करवाकर आवागमन शुरू करवाया. हालांकि दुर्घटना के बाद राहगीर बियर की बोतलें उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से बियर की लूट होने से बच गई. वहीं, इस बारे में ड्राइवर ने बताया कि अचानक ब्रेकर पर ब्रेक नहीं लगा, जिसके बाद बचाने के क्रम में यह दुर्घटना हुई है.