झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब नहीं देख सकेंगे मदारी का खेल, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में छोटू से लड़ाई में गई जान - male bear in ranchi zoo

Birsa Munda Biological Park
Birsa Munda Biological Park

By

Published : Jun 5, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 9:40 PM IST

18:39 June 05

देखें पूरी खबर

रांची: बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में मदारी भालू की मौत हो गई. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि देसी मदारी भालू को छोटू भालू के साथ ब्रीडिंग सेल में रखा गया था. जहां दोनों में लड़ाई हुई और नर भालू छोटू ने मादा भालू पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मादा भालू मदारी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस पर हजारीबाग के पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़ाई पौधरोपण की मुहिम, आइये जानें इनका काम

चिड़ियाघर प्रशासन को सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही मादा भालू मदारी की मौत हो गई थी. वहीं दोनों भालू के बीच हुई मारपीट के दौरान नर भालू भी घायल हुआ है जिसके इलाज के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जानवरों में कोरोना का खतरा, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जानवरों का ऐसे रखा जा रहा ख्याल

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में शिवा नाम के बाघ की मौत हुई थी, जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन पर कई सवाल खड़े हुए थे. लेकिन एक दिन बाद ही भालू की मौत ने कई सवाल फिर से खड़े कर दिए.

Last Updated : Jun 5, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details