झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरकाकाना रेलवे साइडिंग का विवाद गहराया, विधायक अंबा प्रसाद और ममता देवी बोलीं-विस्थापितों को रोजगार मिले तभी होने देंगे काम - बरकाकाना रेलवे साइडिंग का विवाद गहराया

रामगढ़ बरकाना रेलवे साइडिंग का विवाद गहराता नजर आ रहा है. यहां लिफ्टर चेंज होने के बाद बवाल के बाद अब रैक अनलोडिंग का काम करने पहुंचे किस्कु कंस्ट्रक्शन के लोगों को 9 गांवों के विस्थापितों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को किस्कु कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारियों के न आने से वार्ता नहीं हो सकी. इस पर बड़कागांव विधायक और रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ने बात न होने तक अनलोडिंग न होने देने का ऐलान किया है.

Barkakana railway siding dispute deepens
बरकाकाना रेलवे साइडिंग का विवाद गहराया

By

Published : Nov 20, 2020, 3:42 AM IST

रामगढ़ः बरकाना रेलवे साइडिंग का विवाद गहराता नजर आ रहा है. यहां लिफ्टर चेंज होने के बाद बवाल के बाद अब रैक अनलोडिंग का काम करने पहुंचे किस्कु कंस्ट्रक्शन के लोगों को 9 गांवों के विस्थापितों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच इस मामले में कांग्रेस की रामगढ़ विधायक ममता देवी और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के आ जाने से स्थिति और भी पेचीदा हो गई है. गुरुवार दोपहर वार्ता के लिए बुलाए गए प्रदर्शनकारयों से प्रबंधन के न मिलने से दोनों विधायक ने वार्ता होने और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने तक अनलोडिंग का काम न होने देने की चेतावनी दी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: विस्थापितों की समस्या को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने की सीएम से मुलाकात

दोपहर 12 बजे होनी थी बात, किस्कु के पदाधिकारी नहीं पहुंचे
बरकाकाना रेलवे साइडिंग में बीते दिनों लिफ्टर चेंज होने के बाद नए और पुराने लिफ्टर के पक्ष में जमकर बवाल हुआ था. अब 9 गांव के विस्थापितों के साथ भी विवाद शुरू हो गया है. बरकाकाना रेलवे साइडिंग में वर्चस्व की लड़ाई के बीच रामगढ़ और बड़कागांव की विधायक के मैदान में आने से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है. ग्रामीणों ने किस्कु कंस्ट्रक्शन के अनलोडिंग का काम रोक दिया है. इसको लेकर किस्कु कंस्ट्रक्शन और ग्रामीणों के बीच गुरुवार दोपहर 12:00 बजे वार्ता होनी थी पर शाम 4:30 बजे तक किस्कु कंस्ट्रक्शन का कोई भी पदाधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा. इस बीच शाम तक 9 गांव के ग्रामीण रामगढ़ विधायक ममता देवी ,बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सहित पतरातू के एसडीपीओ ,पतरातू के इंस्पेक्टर और बरकाकाना ओपी के पुलिस पदाधिकारी वार्ता के लिए इंतजार करते रहे. बाद में ग्रामीणों और विधायक ने किस्कु कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. साथ ही बिना वार्ता और रोजगार के रैक अनलोडिंग का काम नहीं करने देने की चेतावनी दी.

ग्रामीणों से कोई बड़ा नहींः अंबा प्रसाद
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि चाहे कोई भी हो, वह जनता से बड़ा नहीं है. विस्थापितों की मांगों को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. प्रशासन ग्रामीणों पर दबाव न बनाए, जब तक ग्रामीणों से वार्ता नहीं होती है तब तक अब बरकाकाना रेलवे साइडिंग से रहके अनलोडिंग नहीं होगा. वहीं रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि चाहे वह कोई भी हो ग्रामीणों को अपने फेवर में लिए काम नहीं कर सकता है. जब तक किस्कु कंस्ट्रक्शन ग्रामीणों से वार्ता नहीं करता है और इन विस्थापितों की समस्या का समाधान नहीं करता है तब तक किसी भी हाल में रैक अनलोडिंग का काम नहीं होने देंगे.


सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता आमने-सामने

इधरकिस्कु कंस्ट्रक्शन की देखरेख रामगढ़ के जेएमएम के जिला अध्यक्ष कर रहे हैं, जबकि विरोध कांग्रेस की दोनों विधायक रामगढ़ की विधायक ममता देवी और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद बरकाकाना रेलवे साइडिंग के आसपास के 9 गांव के विस्थापितों के पक्ष में उतर गई हैं. सभी लोगों के सत्ता पक्ष से होने से देखना होगा ऊंट किस करवट बैठता है, विजय किसकी होती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details