रामगढ़: गिद्दी हनुमान चौक निवासी सह एसबीआई के बैंक पीओ सुरेंद्र करमाली का शव पुलिस ने एक बंद खदान से बरामद किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सुरेंद्र रविवार से लापता थे, मंगलवार को बैंक सबेरिया जंगल से उनकी बाइक बरामद की गई थी.
बता दें कि सुरेंद्र करमाली मुंगेर के एसबीआई में पीओ के पद पर कार्यरत थे. मामले में लापता सुरेंद्र करमाली की मां मलाती देवी ने मंगलवार को बासदेवपुर (मुंगेर) शाखा के प्रबंधक और एक सहकर्मी पंकज सिंह राठौर के विरुद्ध जान मारने की नीयत से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
बैंक मैनेजर और सहकर्मी से हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार मुंगेर एसबीआइ में बैंक पीओ के रूप में कार्यरत सुरेंद्र करमाली रविवार को सुबह 10 बजे बाइक से निकला. इसके बाद वह वापस नहीं आया, दो माह से वह मुंगेर से गिद्दी स्थित अपने घर पर था. मृतक सुरेंद्र करमाली की मां ने गिद्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बैंक मैनेजर और सहकर्मी से विवाद होने की बात कही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में अधूरा शौचालय दे रहा ODF को चुनौती, सिर्फ कागजातों पर बने हैं शौचालय
पुलिस बता रही आत्महत्या का मामला
लगातार खोजबीन के बाद बुधवार की सुबह पीओ सुरेंद्र करमाली का शव मिलने के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्यूब के सहारे तीन युवकों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. सुरेंद्र करमाली के शव मिलने की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन और आसपास के सैकड़ों लोग वहां पहुंचे, इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस मामले पर गिद्दी थाना प्रभारी सुदामा राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुरेंद्र करमाली के मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.