रामगढ़ः उपायुक्त संदीप सिंह ने समाहरणालय परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित की. जहां उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रज्ञा केंद्रों में निशुल्क बनने की भी बात कही. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना ग्रामसभा का किसानों को लाभ ज्यादा से ज्यादा दिया जाएगा. पिछड़ी जाति की संख्या पता लगाने के लिए भी सर्वे किया जाएगा ताकि उनकी संख्या पता लगा उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा सके.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति 1, पिछड़ी जाति 2 के लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए जिला स्तर पर सर्वे किया जाएगा. जिसमें लोगों के घर जा जाकर विशेष ग्राम सभा आयोजित कर सभी की जानकारी इकट्ठा की जाएगी. वहीं, आयुष्मान गोल्डन कार्ड नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों में निशुल्क कार्ड बनाया जा रहा है. लोग केवल आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं.