रामगढ़:जिले में कोविड-19 से बचाव और इसके रोकथाम के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन की शुरुआत की गई. इस दौरान मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने स्वयं मशीन का उद्घाटन न करके कार्यालय में अपनी समस्या के निदान हेतु पहुंचे. एक दंपत्ति से ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन का उद्घाटन कराया. इस दौरान उन्होंने उन्हें मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया.
सेंसर पर आधारित है मशीन
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की पहल करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले की पहली टच फ्री हैंड सेनेटाइजर मशीन स्थापित की. यह मशीन सेंसर आधारित है. इसमें किसी भी चीज को छूने की जरूरत नहीं है. इसका इस्तेमाल हाथों को कीटाणु मुक्त करने के लिए किया जाता है. यह मशीन स्वचालित है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिना मशीन को छुए सिर्फ अपने हाथों को मशीन के नीचे ले जाने से ही हाथों को सैनिटाइज कर सकते हैं.
और पढ़ें- दिव्यांग को पेंशन नहीं मिलने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, डीसी को जांच कर पेंशन भुगतान का आदेश
पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कहा कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग अपनी समस्या लेकर कार्यालय आते हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में यहां अधिकारी और कर्मी भी कार्यरत हैं. इसी को देखते हुए आज यहां ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिना मशीन को छुए सिर्फ अपने हाथों को मशीन के नीचे ले जाने से ही हाथों को सेनेटाइज कर सकता है.