झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भदानी नगर थाना क्षेत्र में बैलट पेपर छीनने की कोशिश, दो गुटों में मारपीट, पुलिस का लाठीचार्ज - राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भदानीनगर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पतरातू प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भदानीनगर के बूथ संख्या 354 पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मतदान अधिकारी से धक्कामुक्की और बैलट पेपर छीनने की भी कोशिश हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात को काबू किया.

Attempt to snatch ballot paper in Bhadani Nagar police station area Ramgarh police lathi charge
भदानी नगर थाना क्षेत्र में बैलट पेपर छीनने की कोशिश

By

Published : May 24, 2022, 7:14 PM IST

Updated : May 24, 2022, 8:18 PM IST

रामगढ़ः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पतरातू प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भदानीनगर के बूथ संख्या 354 पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मजिस्ट्रेट से धक्का-मुक्की किए जाने का भी आरोप है. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू किया. वहीं पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया ताकि यहां के सभी बूथों की मतपेटी सही सलामत व्रजगृह तक जा सके, इसके लिए और कड़े इंतजाम किए गए.

ये भी पढ़ें-धनबाद में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा, घंटों बाधित रही मतदान प्रक्रिया

आपको बताते चलें कि पतरातू प्रखंड के भदानीनगर थाना क्षेत्र में बूथ संख्या 354 पर अचानक कुछ शरारती तत्वों दीवार फांदकर आ गए. आरोप है कि ये मतदानकर्मियों पर दबाव बनाने के लिए हल्ला गुल्ला करते धक्का-मुक्की करने लगे, जिसके बाद रामगढ़ पुलिस के एक जवान ने किसी तरह मतदानकर्मियों को बचाया. बूथ संख्या 354 के मतदान अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था. इसी दौरान 5-6 युवक अचानक आए और उनके पीछे भीड़ आ गई और वे धक्का-मुक्की करने लगे और बैलट पेपर छीनने की भी कोशिश की गई. जिसके बाद किसी तरह जवानों ने उन्हें बचाया.

देखें पूरी खबर
पूरे मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और जब छानबीन की तो पता चला कि शरारती युवाओं द्वारा चुनाव को बाधित करने के लिए मतदानकर्मी को निशाना बनाया गया. लेकिन पुलिस द्वारा उन लोगों को खदेड़ दिया गया. पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और मतपेटी को वज्रगृह ले जाने की तैयारी चल रही है. पूरे मामले में जो भी दोषी शरारती तत्व हैं उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
Last Updated : May 24, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details