रामगढ़: जिले के पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त 8 पुलिसकर्मियों के लिए विदाई समारोह और पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया, साथ ही रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे 8 पुलिसकर्मियों को विदाई भी दी.
जवानों के साथ संवाद
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक हर महीने पुलिस सभा का आयोजन करते हैं, ताकि जवानों की समस्याओं की जानकारी मिल सके. इसे लेकर पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याओं को एसपी के समक्ष रखा, जिसका समाधान करने का पुलिस अधीक्षक ने भी आश्वासन दिया. पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को बताया कि मार्च महीने में इनकम टैक्स रिटर्न और टीडीएस फाइल करना जरूरी होता है, इसलिए फरवरी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दें और समय पर इस पूरी प्रक्रिया को कर लें, ताकि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़े.