झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस लाइन में सभा का आयोजन, 8 सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई - 8 retired policemen farewell in Ramgarh

रामगढ़ पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त 8 पुलिसकर्मियों का विदाई समारोह और पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याओं को अफसरों के समक्ष रखा, जिसका समाधान करने का पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया.

Assembly organized in Ramgarh police line
रामगढ़ पुलिस लाइन में सभा का आयोजन

By

Published : Jan 31, 2021, 8:43 PM IST

रामगढ़: जिले के पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त 8 पुलिसकर्मियों के लिए विदाई समारोह और पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया, साथ ही रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे 8 पुलिसकर्मियों को विदाई भी दी.

जवानों के साथ संवाद

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक हर महीने पुलिस सभा का आयोजन करते हैं, ताकि जवानों की समस्याओं की जानकारी मिल सके. इसे लेकर पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याओं को एसपी के समक्ष रखा, जिसका समाधान करने का पुलिस अधीक्षक ने भी आश्वासन दिया. पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को बताया कि मार्च महीने में इनकम टैक्स रिटर्न और टीडीएस फाइल करना जरूरी होता है, इसलिए फरवरी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दें और समय पर इस पूरी प्रक्रिया को कर लें, ताकि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़े.

ये भी पढ़ें-आम बजट 2021: जानिए सरायकेला में सर्विस सेक्टर से जुड़े लोगों की बजट से क्या हैं उम्मीदें

पुलिसकर्मियों की विदाई समारोह

वहीं, दूसरी ओर 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे आठ पुलिसकर्मियों को विदाई भी दी गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है. पुलिसकर्मी 365 दिन 24 घंटे तत्पर रहते हैं. उन्हें घर पर समय बिताने का मौका नहीं मिलता है. सेवानिवृत्ति के बाद जो अधूरे काम हैं, उन्हें पूरा करने में अपना समय व्यतीत करना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details