रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में गुरुवार एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आर्मी चालक की मौत हो गई, जबकि दो आर्मी जवान बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल जवानों को आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, बुरी तरह फंसे मृतक आर्मी चालक को घंटों बाद निकाला गया. दुर्घटना के बाद एनएचआई और पुलिस ने घाटी को वनवे कर दिया, ताकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को निकालने में कोई कठिनाई न हो. 3 क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
एनएचएआई की लापरवाही और अनदेखी के कारण चुटूपालू घाटी में एक और दर्दनाक सड़क हादसे में आर्मी के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, ओडिशा से लद्दाख चीन बॉर्डर जा रही हेवी मशीनरी वाहन चुटूपालू घाटी में पहले से सड़क के किनारे नाली में दुर्घनाग्रस्त पाइप लदे टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
घटना के बाद आर्मी की अन्य गाड़ियां जो आगे पीछे चल रही थी उसमें बैठे जवानों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एनएचआई की रेस्क्यू टीम और रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद दोनों वाहनों को हाइड्रा और क्रेन की मदद से अलग करवाया गया. गंभीर रूप से घायल नायक कृष्ण कुमार और सूबेदार सुभाष रेड्डी को रामगढ़ छावनी स्थित एमएच अस्पताल में ले जाया गया और मृतक चालक हवलदार अलख राजन को घंटों कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.