रामगढ़ः झारखंड के रामगढ छावनी में इंडियन आर्मी के जवानों ने मंगलवार को शहर में देशभक्ति गीतों के साथ विजय ज्योति लिए विजय मार्च निकाला. इस विजय मार्च के आगे-आगे साइकिल से जवानों ने रैली निकाली. शहर के विभिन्न स्कूलों में भी विजय ज्योति और हथियारों का प्रदर्शन किया गया.
Swarnim Vijay Utsav: रामगढ़ छावनी में सेना के जवानों ने निकाला विजय मार्च - Swarnim Vijay Utsav in Ramgarh
स्वर्णिम विजय उत्सव को लेकर रामगढ़ छावनी में सेना के जवानों ने विजय मार्च निकाला. लोक गायक पद्मश्री मधु मंसूरी के साथ उनकी टीम ने लोक गीत गाकर और छऊ नृत्य से विजय ज्योति का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- Swarnim Vijay Utsav: देश भ्रमण कर विजय मशाल का रामगढ़ छावनी में भव्य स्वागत
14 नवंबर को विजय मशाल के रामगढ़ छावनी में पहुंचने पर छावनी क्षेत्र में 5 दिवसीय स्वर्णिम विजय उत्सव समारोह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर में विजय ज्योति मार्च पूरे शहर में निकाला गया और स्कूलों में इस विजय ज्योति को ले जाया गया. वहां वैपन डिस्प्ले किया गया, जिसमें कई स्कूलों ने भी हिस्सा लिया और स्वर्णिम इतिहास को जाना. लोक गायक पद्मश्री मधु मंसूरी के साथ उनकी टीम ने भी लोक गीत गाकर और छऊ नृत्य से विजय ज्योति का स्वागत किया.