झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Swarnim Vijay Utsav: रामगढ़ छावनी में सेना के जवानों ने निकाला विजय मार्च

स्वर्णिम विजय उत्सव को लेकर रामगढ़ छावनी में सेना के जवानों ने विजय मार्च निकाला. लोक गायक पद्मश्री मधु मंसूरी के साथ उनकी टीम ने लोक गीत गाकर और छऊ नृत्य से विजय ज्योति का स्वागत किया.

army-jawans-victory-march-on-swarnim-vijay-utsav-in-ramgarh-cantonment
army-jawans-victory-march-on-swarnim-vijay-utsav-in-ramgarh-cantonment

By

Published : Nov 16, 2021, 10:34 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 11:12 PM IST

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ छावनी में इंडियन आर्मी के जवानों ने मंगलवार को शहर में देशभक्ति गीतों के साथ विजय ज्योति लिए विजय मार्च निकाला. इस विजय मार्च के आगे-आगे साइकिल से जवानों ने रैली निकाली. शहर के विभिन्न स्कूलों में भी विजय ज्योति और हथियारों का प्रदर्शन किया गया.

इसे भी पढ़ें- Swarnim Vijay Utsav: देश भ्रमण कर विजय मशाल का रामगढ़ छावनी में भव्य स्वागत

14 नवंबर को विजय मशाल के रामगढ़ छावनी में पहुंचने पर छावनी क्षेत्र में 5 दिवसीय स्वर्णिम विजय उत्सव समारोह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर में विजय ज्योति मार्च पूरे शहर में निकाला गया और स्कूलों में इस विजय ज्योति को ले जाया गया. वहां वैपन डिस्प्ले किया गया, जिसमें कई स्कूलों ने भी हिस्सा लिया और स्वर्णिम इतिहास को जाना. लोक गायक पद्मश्री मधु मंसूरी के साथ उनकी टीम ने भी लोक गीत गाकर और छऊ नृत्य से विजय ज्योति का स्वागत किया.

देखें वीडियो
सेना के जवान स्कूली बच्चों के बीच इंडियन आर्मी की आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगायी और बच्चों को उनके बारे में जानकारी दी. लेफ्टिनेट कर्नल नीलेश भागवत ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि लोग आर्मी के बारे में जानें और बच्चों को आर्मी में जाने के लिए प्रेरित करें. विजय ज्योति का जगह-जगह राष्ट्रगान के साथ लोगों ने सम्मान दिया और वो विजय ज्योति को सैल्यूट करते हुए देखे गए, इस मार्च के पूरा शहर राष्ट्र प्रेम में डूबा नजर आया. सिख रेजिमेंट रामगढ़ के ब्रिगेडियर एम कुमार ने बताया कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत की 50वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है और यह सब विजय मशाल के सम्मान में किया जा रहा है.
Last Updated : Nov 16, 2021, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details