झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हड़ताल पर गए एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन, कई महीने से वेतन नहीं मिलने के बाद उठाया कदम - Jharkhand news

रामगढ़ में 108 एंबुलेंस के चालकों सहित सभी ईएमटी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Ambulance drivers and technicians went on strike
Ambulance drivers and technicians went on strike

By

Published : Aug 8, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 3:49 PM IST

हड़ताल पर गए एंबुलेंस चालकों से बात करते संवाददाता राजेश कुमार

रामगढ़: जिले 108 एंबुलेंस के सभी ईएमटी (EMERGENCY MEDICAL TECHNICIAN) और चालक आज से सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने और जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत दुर्घटनाग्रस्त लोगों और गर्भवती महिलाओं को हो रही है.

ये भी पढ़ें:Ambulance Drivers Strike: बोकारो में 108 एंबुलेंस के चालकों की हड़ताल, बकाये वेतन की मांग

108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. कोविड काल के समय में जो वेतन दिया जाना था वह भी नहीं दिया गया. वेतन का भुगतान नहीं होने से भुखमरी की समस्या सामने आ गई है. इन लोगों ने कहा कि वे 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. कोविड-19 के समय जान की परवाह किए बिना हर प्रकार की सहायता की. वेतन के अभाव में हमारे सामने तंगी उत्पन्न हो गयी है. जिसके कारण भुखमरी की स्थिति हो गयी है.

एंबुलेंस चालकों ने कहा कि इस स्थिति के कारण सभी कर्मी बेहद तनाव की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी नौकरी खोने से डर से काम कर रहे थे, लेकिन जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड का टेंडर 17 अगस्त 2023 तक ही है. इसके बाद नई कंपनी के दूसरे एंबुलेंस काम करने लगेंगे. दूसरी कंपनी के एंबुलेंस रामगढ़ पहुंच भी चुके हैं और बहाली भी शुरू हो गई है. अब कंपनी के लोग डरा धमका रहे हैं कि अगर दूसरी कंपनी में गए तो किसी के वेतन का भुगतान नहीं होगा. वहीं, लोगों तो कहना है कि अगर इस समस्या का तुरंत समाधान नहीं किया गया तो आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी.

Last Updated : Aug 8, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details