रामगढ़ः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का जनादेश जनता के सामने आ चुका है. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की अंबा प्रसाद ने आजसू के रोशनलाल चौधरी को पराजित की.
बड़कागांव सीट पर कांग्रेस की जीत की हैट्रिक, मां-बाप के बाद बेटी अंबा बनीं विधायक - बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की अंबा प्रसाद
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की अंबा प्रसाद ने जीत दर्ज की. उन्होंने आजसू के रोशनलाल चौधरी को भारी मतों से पराजित किया. जीत के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
अंबा प्रसाद
अंबा प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगी. मां-बाप से मिलकर इस जीत की खुशी मनाने की बात कही. वहीं उन्होने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगी.