रांचीः संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ झारखंड एटीएस ने कार्रवाई तेज कर दी है. गैंगस्टर सुजीत और अमन साव के दर्जनों गुर्गों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद अब एटीएस का नया टारगेट अमन श्रीवास्तव गिरोह है. हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद उसका बेटा अमन श्रीवास्तव गिरोह की कमान संभाल रहा है. अमन श्रीवास्तव गिरोह का कोयलांचल में आतंक है. अत्याधुनिक हथियारों से लैस इस गिरोह के शातिर अपराधी उगाही कर रहे हैं. गिरोह की सक्रियता बढ़ने के बाद झारखंड पुलिस के मुखिया ने इस गिरोह को नेस्तनाबूद करने की जिम्मेदारी झारखंड एटीएस को दी है, जिसके बाद झारखंड एटीएस श्रीवास्तव गिरोह के गुर्गों के पीछे है. पिछले एक सप्ताह के दौरान एटीएस की टीम ने झारखंड से लेकर आंध्र प्रदेश और कर्नाटक तक श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ कई कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-अमन श्रीवास्तव गिरोह ने ली भाजपा कार्यकर्ता जीतू की हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस को दावे पर यकीन नहीं
परिवार सहित पूरा गिरोह एटीएस के राडार परःएटीएस की जांच में यह बात सामने आई थी कि श्रीवास्तव गिरोह एक्सटॉर्शन के जरिये करोड़ों रुपये की कमाई कर रहा है, जो पैसे अपराध से कमाए गए हैं, उनका इस्तेमाल उनका परिवार भी कर रहा है. इसी के बाद एटीएस की टीम ने एक साथ झारखंड, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छापेमारी. 16 जनवरी को एटीएस की टीम ने रांची, लातेहार, चतरा, बेंगलुरू और आंध्र प्रदेश से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों के पास से टीम ने एक पिस्टल और छह गोली के अलावा 34.30 लाख रुपये और 13 मोबाइल फोन बरामद किए थे.
हवाला से जुड़े तारःइसके अलावा एटीएस की टीम ने बीते रविवार को अमन के चचेरे भाई प्रिंसराज श्रीवास्ताव के हिनू किलबर्न कॉलोनी स्थित आवास में छापेमारी की थी. इस दौरान उसके अंगरक्षक संजय कर्माकार को गिरफ्तार किया था, उसके पास से एक पिस्टल और छह गोली बरामद की थी. उसी टीम ने सिद्धार्थ साहू के लालपुर के आवास में छापेमारी की थी, इस दौरान टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उसके घर से टीम ने 28.88 लाख रुपये बरामद किए थे. टीम को पता चला है कि सिद्धार्थ अमन श्रीवास्ताव के रंगदारी के पैसे को हवाला के माध्यम से अमन श्रीवास्ताव, मंजरी श्रीवास्ताव, चंद्र प्रकाश राजू एवं अभिक श्रीवास्ताव को भेजा करता है. वहीं एटीएस ने चतरा के जोरी स्थित विनोद कुमार पांडेय के घर पर भी छापेमारी की थी. टीम ने उसे भी गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस ने 5.42 लाख रुपये के अलावा मोबाइल भी बरामद किया है.
अमन का खास गुर्गा आंध्र प्रदेश से गिरफ्तारःएटीएस की टीम ने आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से अमन श्रीवास्ताव के खास गुर्गे फिरोज खान उर्फ साना खान को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जब टीम ने उसके खलारी स्थित घर पर छापेमारी की थी तो फिरोज की पत्नी और ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. वहीं एटीएस की टीम ने बेंगलुरू में रहने वाली अमन श्रीवास्तव की बहन के यहां भी छापेमारी की थी. वहां से कई दस्तावेज के अलावा दो गाड़ियां भी जब्त की थी.
डायरी और कागजातों की चल रही जांचः एटीएस की कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ-साथ एक डायरी भी मिली है, जिसमें श्रीवास्तव गिरोह का पूरा लेखा-जोखा है. संगठन को कहां से कितना पैसा मिलता है, कौन-कौन लोग संगठन के लिए काम करते हैं या फिर किस जगह पर गैंग के कौन-कौन लोग मददगार हैं. इसकी पूरी जानकारी डायरी में मौजूद है. अमन श्रीवास्तव के भाई प्रिंस राज के घर में हुई छापेमारी के दौरान एटीएस को कई बैंकों से संबंधित डिटेल मिली है.