रामगढ़: जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल और नयीसराय स्थित सीसीएल के कोविड-19 के लिए अधिग्रहित केंद्रीय अस्पताल में सेनेटाइजेशन चेंबर का निर्माण किया गया है. इसके लगने से अस्पताल में आने वाले मरीजों, उनके परिजनों डॉक्टरों और पैरामेडिकल के लोगों को डिसइनफेक्टेड किया जा रहा है.
सेनेटाइजेशन चेंबर के माध्यम से अस्पताल परिसर में आने वाले व्यक्ति को डिसइनफेक्ट किया जा सकता है. जिससे संक्रमण को अन्य लोगों तक फैलने से रोका जा सके.
कोरोना वायरस से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोविड-19 को देखते हुए रामगढ़ सदर अस्पताल परिसर में आईसीयू वार्ड, सेनेटाइजेशन चेंबर, सैंपल कलेक्शन सेंटर का निर्माण किया गया है. अस्पताल परिसर में मौजूद सभी डॉक्टरों और अधिकारियों को स्टैंडबाई मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.