रामगढ़ः झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद पहली बार आजसू ने दुलमी प्रखंड के जमीरा पंचायत में पंचायत सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी बिगुल फूंका है. इस बार आजसू रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुनीता चौधरी, जो चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं, को अपने उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है. सुनीता चौधरी शिक्षिका थी और अब इस्तीफा देकर राजनीति क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा है.
चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी होंगी रामगढ़ विधानसभा सीट से आजसू उम्मीदवार, पंचायत सम्मेलन कर फूंका चुनावी बिगुल
रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के जमीरा पंचायत में आजसू ने पंचायत सम्मेलन का आयोजन करते हुए चुनावी बिगुल फूंका है. वहीं, आजसू की तरफ से रामगढ़ विधानसभा सीट से चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. पंचायत सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
कार्यक्रम के दौरान सुनीता चौधरी
ये भी पढ़ें-कैंडिडेट के नामों पर दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर, शीर्ष नेतृत्व का फैसला होगा सर्वमान्य: गीता कोड़ा
सम्मेलन के दौरान सुनीता चौधरी ने बताया कि पिछले 3 विधानसभा चुनावों में रामगढ़ विधानसभा सीट से चंद्रप्रकाश चौधरी जीतते आए हैं. जो विकास के काम उन्होंने किए है उसे आगे बढ़ाना है. वहीं, जो काम छूट गए हैं, उन्हें भी जनता के विकास के लिए करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.