झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: रामगढ़ सीट से आजसू के विधायक रहे चंद्रप्रकाश चौधरी का रिपोर्ट कार्ड

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार के झारखंड महासमर में किसकी सरकार बनेगी, यह जानने के लिए हम जनता के बीच पहुंचे. आइए जानते हैं रामगढ़ विधानसभा सीट से विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी को जनता ने कैसी प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व विधायक सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी

By

Published : Nov 12, 2019, 7:02 PM IST

रामगढ़ः बीजेपी के सहयोगी दल आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ विधानसभा के विधायक हैं. 2005, 2009 और 2014 से चंद्रप्रकाश चौधरी विधायक बनते आ रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में चंद्रप्रकाश चौधरी ने कांग्रेस के शहजादा अनवर को 53,818 वोटों से हराया था. वह झारखंड सरकार के मंत्री भी रहे हैं. लगातार तीन बार से विधायक बने चंद्रप्रकाश चौधरी ने गिरिडीह लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर दिल्ली की राह पकड़ ली है. इसके बाद से यह सीट खाली है.

चंद्रप्रकाश चौधरी का रिपोर्ट कार्ड

हालांकि इस बार स्थिति में बदलाव है. इस बार उनकी पत्नी सुनीता चौधरी को टिकट दिया है. क्या उनका प्रतिनिधित्व जनता को स्वीकार होगा. यह देखने वाली बात होगी. इस सीट पर आजसू का कई सालों से दबदबा रहा है, लेकिन विपक्षी महागठबंधन आपसी तकरार के बाद भी मजबूत तैयारी में है.

क्या कहते हैं विधायक

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने दावा किया है कि उनके कार्यकाल में रामगढ़़ में विकास कोने-कोने तक पहुंचा है. उन्होंने चुनाव में किए गए वादों को बखूबी निभाया है. पूर्व विधायक व वर्तमान में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने यह भी दावा किया है कि स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों के मामले में रामगढ़ तेजी से आगे बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-आजसू में शामिल हो सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेता, पार्टी गठबंधन में नहीं रहने का कर सकती है ऐलान

विपक्ष का वार
इन दावों के उलट विपक्षी पार्टियों का कहना है कि ये इलाका उपेक्षित है. आदिवासियों के हितों की अनदेखी की जा रही है. रोजगार के लिए युवा पलायन के लिए मजबूर हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आज भी रामगढ़ क्षेत्र उपेक्षित है. जिससे सीधे तौर पर यहां गरीब, किसान, मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राएं प्रभावित होते हैं.

ये भी पढ़ें-गुमला: 2 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र , 14 ने खरीदा था पत्र

क्या कहती है जनता
जनता कहती है कि काम तो हुए हैं लेकिन अब भी बहुत कुछ बाकी है. मिलीजुली प्रतिक्रिया के बीच जनता का कहना है कि विकास सड़क और नाली बनवाने से केवल नहीं होता है, इसके लिए रोजगार और जरूरी बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details