रामगढ़:झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को जरमुंडी से रांची जाने के क्रम में कुल्ही दिल्ली मार्केट में सब्जी विक्रेताओं और किसानों को मास्क बांटा. कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए झारखंड सरकार बड़े कदम उठा रही है.
कृषि मंत्री ने लोगों को बांटे मास्क, कोरोना चेन तोड़ने के लिए सतर्कता बरतने की अपील - रामगढ़ में बादल पत्रलेख ने बांटे मास्क
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रांची जाने के दौरान रामगढ़ में लोगों को मास्क बांटे. उन्होंने लोगों से कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की.
![कृषि मंत्री ने लोगों को बांटे मास्क, कोरोना चेन तोड़ने के लिए सतर्कता बरतने की अपील badal patralekh distributed masks in ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11595366-1018-11595366-1619794489624.jpg)
रामगढ़ में बादल पत्रलेख ने बांटे मास्क
कृषि मंत्री ने लोगों से अपील की है कि बाहर निकलते वक्त हमेशा मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सरकार के बनाये नियमों का जरूर पालन करें. नियमित रूप से हाथ धोते रहें. एक जगह कई लोग जमा न हों और जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें.