झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति के मौसेरे भाई से चल रहा था इश्क, पहली दो कोशिश में हो गया फेल, तीसरी बार में पत्थर से कूच ले ली जान

रामगढ़ पुलिस ने अधिवक्ता अजय महतो हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. यह हत्याकांड अवैध संबंध में हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है

advocate Ajay Mahato murder case revealed in Ramgarh
अधिवक्ता अजय महतो हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Apr 10, 2021, 7:14 PM IST

रामगढ़: 7 दिन पहले हुए अधिवक्ता अजय महतो हत्याकांड का खुलासा जिला पुलिस ने कर लिया है और इस कांड से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. अवैध संबंध में महिला ने ही अपने पति के मौसेरे भाई हेमंत के साथ मिलकर हत्या की साजिश की. मौसेरे भाई हेमंत ने अजय महतो का पहले गला दबाया. उसके बाद चाकू से गला काटकर घटना को अंजाम दिया.

जानकारी देते एसपी


ये भी पढ़ें-रामगढ़ में वकीलों ने शुरू किया आंदोलन, अधिवक्ता अजय कुमार महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

तकनीकी सहयोग से हुई तथ्यों की जांच
रामगढ़ एसपी ने अधिवक्ता अजय महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हत्या की घटना के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें तकनीकी शाखा के सहयोग से सभी तथ्यों की जांच की गई. अधिवक्ता अजय महतो की हत्या उसकी पत्नी विराजो कुमारी और उसके मौसेरे भाई हेमंत कुमार उर्फ टिंकू ने मिलकर एक साजिश के तहत की है.

प्रेम प्रसंग का है मामला

एसपी ने बताया कि हेमंत का प्रेम-प्रसंग अधिवक्ता अजय महतो की पत्नी विराजो देवी से चल रहा था. मोबाइल पर लगातार बातचीत हो रही थी और कई बार शारीरिक संबंध भी बना. इसकी जानकारी अजय को हो गई थी. अजय ने कई बार अपनी पत्नी विराजो को डांट फटकार करते हुए हेमंत से दूर रहने की बात कही थी. विराजो और हेमंत ने 2018 से ही अजय महतो को अपने रास्ते से हटाने के लिए कई बार हत्या का प्रयास किया था, लेकिन हर बार वे नाकाम रहे.

ये भी पढ़ें-प्रेम-प्रसंग में युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पहले दिन घटना को अंजाम नहीं दे सका आरोपी

साल 2020 में भी हेमंत ने रात में अधिवक्ता के घर में घुसकर लोहे की रॉड से उस पर हमला किया, लेकिन उस समय चोर का हल्ला होने पर वह भाग गया और अजय बच गया. इसके बावजूद विराजो और हेमंत के बीच मिलना जुलना और शारीरिक संबंध जारी रहा. दोनों ने मिलकर फिर से अजय की हत्या की योजना बनाई. 1 अप्रैल को हेमंत अपनी प्रेमिका विराजो को फोन कर अजय को बोरो बिग रोड की तरफ भेजने की बात कही और विराजो ने अपने पति अजय महतो को सड़क पर भेजा. वहां से हेमंत उसे अपने बाइक पर बैठाकर रामगढ़ कोर्ट पहुंचा और होटल कृष्णा पैलेस को बंद देख रात में वहां रुक गया. लेकिन रात में हेमंत गहरी नींद में सो गया, जिससे अजय की हत्या नहीं कर सका.

फोन कर प्रेमी ने प्रेमिका को घटना की जानकारी दी

दूसरे दिन फिर से हेमंत ने उसे अपनी बाइक पर बैठाकर पतरातू डैम घुमाने ले गया और जब रामगढ़ वापस आया तो मंदिर में भजन कीर्तन में शामिल हुआ. कीर्तन समाप्त होने के बाद बाइक से होटल कृष्णा पैलेस के बाहर ठहरा और दोनों कार्टन बिछाकर सो गए. रात में हेमंत उठकर बगल में रखे पत्थर को उठाकर सोए हुए अजय कुमार के मुंह और सिर पर दो बार पटक दिया. उसके बाद चाकू से उसका गला काट दिया और बाइक लेकर उरबा गांव चला गया. हत्या के बाद हेमंत ने विराजो को फोन कर अजय की मौत की खबर बताई थी.


ये भी पढ़ें-युवती की मौत के बाद अपनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, प्रेमी के घरवालों ने भी नहीं लिया शव

मृतक की पहचान
3 अप्रैल 2021 को पुलिस को सूचना मिली कि होटल कृष्णा पैलेस के अंदर एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. उसके गले पर कटे का निशान है और उसके सिर पर पत्थर पड़ा हुआ था. उसके पास से कोई भी कागजात नहीं पाए गए थे. उस अज्ञात व्यक्ति को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बाद में जांच करने पर मृतक की पहचान अजय महतो के रूप में हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details