झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में अवैध पटाखा दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी, एक गिरफ्तार - One arrested with a huge quantity of crackers

रामगढ़ में अवैध पटाखा दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है. प्रशासन की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध पटाखे के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

raids illegal firecracker shops
अवैध पटाखा दुकान पर छापेमारी

By

Published : Oct 30, 2021, 11:19 AM IST

रामगढ़: 4 नवंबर को दीपावली है. ऐसे में शहर में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पटाखा बेचे जाने की खबर मिल रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखा जब्त किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया और कई कारोबारी अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- राजधानी में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी हिरासत में कई रसूखदार, पांच लाख नगद और लग्जरी गाड़ियां बरामद

एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी

अवैध कारोबारियों के खिलाफ रामगढ़ एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसमें एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के लोग शामिल थे. शहर के लोहार टोला, चट्टी बाजार, नेहरू रोड इलाके में लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी 6 दुकानों में छापेमारी कर उनके कागजातों की जांच की गई. प्रशासन की इस कार्रवाई में जहां भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया, वहीं एक अवैध कारोबारी भी गिरफ्तार हुआ है.

कपड़े के दुकान में पटाखे की बिक्री

रामगढ़ एसडीएम जावेद हुसैन के मुताबिक अवैध रूप से पटाखा बेचने की सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है. उनके अनुसार कपड़ा दुकान में पटाखा रखकर बिक्री की जा रही थी, जिसे जब्त कर लिया गया है. एसडीएम जावेद हुसैन ने बताया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन की इस कार्रवाई का कितना असर

बता दें कि हरेक साल दिपावली के मौके पर प्रशासन इस तरह की कार्रवाई करती है. फिर अवैध कारोबारी अपने धंधे पर लौट आते हैं, अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन की कार्रवाई का असर अवैध पटाखा कारोबारियों पर होता है या नहीं फिर कारोबारी धड़ल्ले से पटाखा बेचते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details