रामगढ़: जिले में लॉकडाउन का कोई असर छावनी क्षेत्र में नहीं मिलने पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई. जिसके बाद छावनी परिषद और प्रशासन हरकत में आई और छावनी बस और टेंपो स्टैंड से सभी टेंपो को बाहर निकालकर बैरिकेडिंग कर दी गई. यही नहीं जिला प्रशासन ने रोड पर चल रहे सवारी वाहनों को भी बंद करवाया.
बता दें कि झारखंड में लॉकडाउन 12:00 बजे रात से ही शुरू हो गया था लेकिन सुबह लोग आम दिनों की भांति सड़कों पर निकल गए. सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को खोल लिया, जिसकी खबर ईटीवी भारत में दिखाई गई. खबर दिखाए जाने के बाद छावनी परिषद और जिला प्रशासन हरकत में आई और सवारी वाहनों और छावनी क्षेत्र के टेंपो स्टैंड को पूरी तरह से बंद करवाया गया.
देखें प्रशासन ने वाहनों को कराया बंद टीम ने जांच के दौरान रांची से आ रही चार बसों को भी रोका. जिसमें बड़ी संख्या में लोग साहिबगंज, हजारीबाग और चौपारण जा रहे थे. लोगों ने बताया कि वे लोग ट्रेन से उतरे थे और रांची जिला प्रशासन ने उन्हें बस मुहैया कराई थी जिसके बाद वे जा रहे थे. हालांकि इन बसों में लोगों से दोगुना भाड़ा लिया गया था.
ये भी देखें-रामगढ़ में सरकार के लॉकडाउन के आदेश की धज्जियां, रोज की तरह खुली हैं दुकानें, चल रही हैं गाड़ियां
रामगढ़ डीटीओ ने जांच के बाद बताया कि लॉकडाउन होने के बाद भी लोग सड़कों पर निकल गए थे. सवारी वाहन चल रहे थे. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है और सभी को बंद कराया जा रहा है. यदि नियम को तोड़ते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.