झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CHHATH PUJA 2021:नहाय-खाय से 8 नवंबर से शुरू होगी छठ पूजा, बाजारों में बढ़ी गहमा-गहमी

CHHATH PUJA 2021 आठ नवंबर से नहाय-खाय से शुरू होगी. इसको लेकर बाजारों में गहमागहमी बढ़ी हुई है. आंध्र प्रदेश से जम्मू-कश्मीर तक से फल मंगाए जा रहे हैं.

CHHATH PUJA 2021
सूर्योपासना का महापर्व छठ

By

Published : Nov 7, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:57 PM IST

रामगढ़: चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ (CHHATH PUJA 2021) सोमवार से नहाय खाय के साथ ही शुरू हो रहा है. पवित्रता-शुद्धता और लोक आस्था का महापावन पर्व छठ गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही सपन्न हो जाएगा. इसको लेकर बाजारों में गहमा-गहमी बढ़ गई है. महापर्व को देखते हुए रामगढ़ बाजार समिति में ट्रकों से भर-भर कर फल मंगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-CHHATH PUJA 2021: मेयर आशा लकड़ा ने छठ घाट का किया निरीक्षण, चेंजिंग रूम की व्यवस्था के निर्देश

दरअसल, मंडी में आंध्र प्रदेश और बिहार से केले तो जम्मू कश्मीर से सेब मंगाए गए हैं. पिछले साल कोरोना के कारण प्रभावित हुए छठ पूजा के बाद जब इस साल छठ पूजा की तैयारियां चल रहीं हैं तो लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि पर्व के मद्देजनर फलों पर महंगाई का असर देखा जा रहा है. इसका असर खरीद-बिक्री पर भी दिख रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि लोग खरीदारी तो कर रहे हैं लेकिन कम. जो लोग पहले एक पेटी सेब लेते थे, अब वे किलो में सेब ले रहे हैं. दूसरे फलों का भी यही हाल है.

सूर्योपासना का महापर्व छठ
स्थानीय फल विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में अभी खरीददार कम निकल रहे हैं, पिछले साल कोरोना के बावजूद बाजार की स्थिति अच्छी थी लेकिन साल महंगाई बढ़ी है और बाजार कमजोर हुआ है. इसका असर बाजार पर देखा जा रहा है.इन फलों के दाम बढ़े

सेब, नाशपाती, अनार, केला, अंगूर, नारियल, अनानास, घाघल, शलीफा, ईख, नींबू, संतरा तथा अमरूद आदि फल के भाव काफी बढे़ हुए हैं. इसके अलावा नारियल के अलावा टाभा, संतरा, पान, पूजन सामग्री की भी खरीदारी हो रही है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details