झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में माल बरामद - रामगढ़ में शराब माफिया पर कार्रवाई

रामगढ़ में सीसीएल के बंद पड़े क्वार्टर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. तस्कर की तलाश की जा रही है.

शराब
शराब

By

Published : Feb 13, 2021, 3:26 PM IST

रामगढ़ः जिले में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में अवैध शराब बरामद की गई. जानकारी के अनुसार रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल के बंद पड़े क्वार्टर से पुलिस टीम ने शराब जब्त की. हालांकि अवैध शराब के तस्कर की पहचान की जा रही है, ताकि उसकी गिरफ्तारी हो सके

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिला थी कि रजरप्पा थाना के सीसीएल कॉलोनी से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःजंगल पर भू-माफिया की बुरी नजर, जमीन बचाने के लिए दस्तावेज ऑनलाइन करने की तैयारी

सूचना के आलोक में डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें रजरप्पा थाना प्रभारी एंव अन्य पुलिस पदाधिकारी ने सीसीएल कॉलोनी के एक बंद पड़े आवेन्डेड क्वार्टर में छापामारी कर ( 330 ) पेटी देशी शराब बरामद किया गया है .

रामगढ़ पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसके कारण अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन रामगढ़ जिले के उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध पिछले 6 महीने से एक बार भी कार्रवाई नहीं किए जाना उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details