झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः मोबाइल टावर में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, कंपनी के टेक्नीशियन भेजे गए जेल - Battery theft in mobile tower

रामगढ़ में मोबाइल टावर में बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चोर जिओ कंपनी के टेक्नीशियन निकले हैं.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार
चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2020, 3:04 AM IST

रामगढ़ः मोबाइल टावर से चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.पुलिस ने दो लाख की बैटरी को बरामद करने के साथ दी दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर जिओ कंपनी के टेक्नीशियन निकले हैं. भुरकुंडा के साथ क्षेत्र से जिओ मोबाइल टावर में लगी लगभग दो लाख की बैटरी की चोरी 25 अक्टूबर की रात में हो गई थी.

इस मामले में जिओ कंपनी की ओर से भुरकुंडा थाना में मामला दर्ज कराया था. एसपी प्रभात कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया, जिसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से टावर के टेक्नीशियन ही संदेह के घेरे में आए और जब उनसे पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: डायन बिसाही हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

इन लोगों द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान इन लोगों ने चोरी की योजना बनाई थी लेकिन इसे बेच नहीं सके. पुलिस ने चोरी की गई दोनों बैटरी को भी बरामद कर लिया है गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को रामगढ़ जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details