रामगढ़ः मोबाइल टावर से चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.पुलिस ने दो लाख की बैटरी को बरामद करने के साथ दी दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर जिओ कंपनी के टेक्नीशियन निकले हैं. भुरकुंडा के साथ क्षेत्र से जिओ मोबाइल टावर में लगी लगभग दो लाख की बैटरी की चोरी 25 अक्टूबर की रात में हो गई थी.
इस मामले में जिओ कंपनी की ओर से भुरकुंडा थाना में मामला दर्ज कराया था. एसपी प्रभात कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया, जिसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से टावर के टेक्नीशियन ही संदेह के घेरे में आए और जब उनसे पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है.