रामगढ़: जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के भदवाटांड़ में प्रेमिका की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रविवार को मृतक के परिजनों ने लव जिहाद का मामला बताया था. पूरे मामले को लेकर सोमवार को दिन भर ओपी के बाहर गहमागहमी का महौल रहा. हिंदूवादी संगठन और परिजन विशेष धर्म के हत्यारे युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Love Jihad in Ramgarh: लव जिहाद के बाद प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कबूल किया जुर्म - रामगढ़ न्यूज
रामगढ़ में लव जिहाद मामले में प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी प्रेमी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबुल कर लिया है.
ये भी पढ़ें:Love Jihad in Ramgarh: विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर कर दी हत्या
आरोपी ने कबूल किया जुर्म: मृतक ममता देवी की बहन जया देवी ने बरकाकाना ओपी में हजारीबाग, लोहसिंघना के रहने वाले अरमान खान उर्फ रॉकी पर हत्या का आरोप लगाया है. जया देवी ने रविवार को अरमान खान उर्फ रॉकी के खिलाफ बहन की हत्या करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित किया गया. गठित टीम ने आरोपी युवक अरमान खान उर्फ रॉकी को हजारीबाग से गिरफ्तार किया. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार और घटना के समय पहना हुआ जैकेट भी बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
दो दिन से पड़ा है शव: घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी ममता देवी का शव सदर अस्पताल के शवगृह में पड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतक का पति मंगलवार सुबह बरकाकाना पहुंचेगा, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. मालूम हो शादीशुदा ममता देवी का अरमान खान उर्फ रॉकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अरमान खान ने नाम बदलकर ममता देवी को अपने प्रेम जाल में फंसाया था, उसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी.