रामगढ़: चुटूपालू घाटी रांची-पटना मुख्य मार्ग गड़के मोड़ के समीप लोहे की प्लेट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें लदी लोहे की प्लेट सड़क के चारों ओर फैल गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक और खलासी बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि चालक को पुलिस ने ट्रक से निकल इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया, लेकिन खलासी घंटों ट्रक में ही दबा रहा. दो क्रेन की मदद से घंटों मशक्कत के बाद रामगढ़ पुलिस ने चालक को निकलवाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें: पांच राज्यों के 41 कोल ब्लॉक की नीलामी, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, झारखंड के राजस्व में होगा इजाफा
चालक घंटों ट्रक में फंसा रहा. घटना के बाद सड़क को वन वे किया गया है और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और लोहे की प्लेटों को पुलिस हटवाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि जमशेदपुर से लोहे की प्लेट लादकर बिहार जा रहा ट्रक घाटी में अनियंत्रित हो गया. जिसके कारण वह सड़क पर ही बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारण ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उस पर लगी लोहे की प्लेट चारों ओर फैल गई. घटना के बाद चालक घायल होकर केबिन में फंस गया था और उप चालक ट्रक के नीचे दब गया था. रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पहले चालक को निकालकर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. बाद में दो क्रेन की मदद मदद से घंटों मशक्कत के बाद उप चालक को ट्रक में से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
घाटी में भारी वाहनों के ब्रेकफेल होने जाने के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाएं
चुट्टूपालू घाटी में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. तकनीकी खामियाें के कारण बाहर से आने वाले भारी वाहनों के ब्रेकफेल हो जाने के कारण अधिकांश दुर्घटनाएं यहां हो रही हैं. घाटी के एक हीं घुमावदार स्थल पर वाहनों के अनियंत्रित होकर पलटने की बात सामने आयी है. लॉकडाउन के दौरान ही घाटी में हुए वाहन दुर्घटनाओं में अबतक एक दर्जन से अधिक वाहन चालक-खलासी सहित वाहन पर सवार होकर जाने वाले प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है. घाटी में व्याप्त तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक स्तर पर कई बार एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक तकनीकी खामियों को दूर नहीं किया जा सका है. बता दें कि नेशनल हाइवे के चुट्टूपालू घाटी में बुधवार यानी कि 3 जून को भी भयंकर सड़क हादसा हुआ था. यहां 3 जून की सुबह सरिया लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दो ट्रैक्टरों से टकर गया था. इस हादसे में दो ट्रैक्टर चालक और ट्रेलर के खलासी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इससे पहले 15 मई को भी यहां पर घाटी में खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में ड्राइवर-खलासी की मौके पर मौत हो गई थी.