रामगढ़ः जिले के चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे पिकअप वैन बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे पलट गया.
रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना, 5 लोग घायल जिसमें दो बच्चे और एक महिला गंभीर - रामगढ़ में सड़क हादसे में 5 लोग घायल जिसमें दो बच्चे और एक महिला गंभीर
रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक दंपत्ति सहित पांच लोग घायल हो गए. अनियंत्रित ट्रक ने एक पिकअप और मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर है.
और पढ़ें- मेक इन इंडिया का सपना होगा साकार, जिला स्कूल में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
इसमें ड्राइवर घायल हो गया जिसके बाद ट्रक एक मोटरसाइकिल पर सवार दंपत्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकिल में सवार दंपति और उनके दोनों बच्चे घायल हो गए. अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जा खड़ा हुआ. हादसा में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार महिला और उसके दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच आनन-फानन में सभी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से तीनों घायलों को रांची रिम्स भेज दिया गया.