रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बारलोंग चौक के पास रामगढ़ की ओर से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
रामगढ़ में ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत, चार घायल - रामगढ़ में ट्रक और कार में टक्कर
रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र में ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. इसके कारण कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
और पढ़ें- बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस से हो सकते हैं अनूप सिंह उम्मीदवार, नाम पर आलाकमान का फैसला होगा अंतिम
घटना की जानकारी मिलने पर रजरप्पा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों और रजरप्पा पुलिस के प्रयास से सभी घायलों को कार से निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में चास निवासी रोहित कुमार सोनी, विनोद ठाकुर, मुकेश अग्रवाल और रीतेश कुमार शामिल हैं. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.