रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस ने नलकारी नदी के समीप हुए राहुल रजवार की हत्या का खुलासा पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही कर ली. मृतक के दोस्त ने ही गांजा और शराब का सेवन करा कर घटना को अंजाम दिया. बता दें कि खून से लथपथ एक युवक राहुल रजवार का शव मिला था. वहीं, युवक भुरकुंडा सौंदा डी हुसैनी नगर का रहने वाला था.
एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल रजवार और बंटू रजवार 5 तारीख शाम से ही लापता था, जिसकी सूचना परिवार वाले थाना में ना देकर अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे थे. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद भुरकुंडा ओपी में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक के जरिए एसडीपीओ पतरातू, इंस्पेक्टर पतरातू और भुरकुंडा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्य टीम बनाई गई थी. वहीं, टीम ने 5 घंटे में ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया.