झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की घटनास्थल पर मौत

रामगढ़ के भरकुंडा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

a-young-man-died-in-road-accident-in-ramgarh
सड़क हादसा

By

Published : Nov 9, 2020, 7:43 PM IST

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चार युवकों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की अब तक नहीं हो पाई है. हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं:-रामगढ़ः दो बच्चों की मां ने पड़ोसी पर लगाया यौनशोषण का आरोप, गोला पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सेंट्रल सौंदा और भुरकुंडा के बीच बाइक पर सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें चार युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि उसी बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को सीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल भुरकुंडा में इलाज कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर थाने ले गई. पुलिस फिलहाल मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details