झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाइवे पर बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रक,  कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बची दो लोगों की जान - रामगढ़ में सड़क हादसा

रामगढ़ के चुट्टुपालु घाटी में सोमवार को एक अनोखी घटना घटी. दरअसल, एक अनियंत्रित ट्रक ने घाटी में एक कार को अपनी चपेट में ले लिया और उसे लगभग 300 मीटर तक घसीटता रहा लेकिन इस दौरान कार मालिक-ड्राइवर को एक खरोंच तक नहीं आई.

दुर्गटनाग्रस्त कार

By

Published : Nov 5, 2019, 9:49 AM IST

हाइवे पर बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रक, कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बची दो लोगों की जान

रामगढ़:'जाको राखे साइयां ताको मार सके ना कोई' यह दोहा सोमवार को रामगढ़ के चुट्टुपालु घाटी में चरितार्थ होता दिखा. दरअसल, बिना ड्राइवर-खलासी के एक अचानक घाटी में तेज रफ्तार से दौड़ने लगा. इस दौरान उसने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया और उसे लगभग 300 मीटर तक घसीटता रहा. हालांकि, कार ड्राइवर की सूझबूझ से कार को ट्रक से अलग कर लिया गया और इस पूरे घटनाक्रम में किसी को खरोंच तक नहीं आई.

देखें पूरी खबर


क्या थी पूरी घटना
दरअसल, मौत की घाटी के रूप में कुख्यात हो चुकी चुट्टुपालु घाटी में एक ट्रक हादसे का शिकार हो चुका था. ट्रक के ड्राइवर और खलासी उससे बाहर थे कि अजानक ट्रक फिसलने लगा और फिर उसने रफ्तार पकड़ ली. इस दौरान ट्रक ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ने कार को करीब 300 मीटर तक घसीटा. इसके बाद करीब 50 मीटर और आगे चलकर गड्ढे में गिरकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के परखच्चे उड़ गए. जबकि कार में सवार मालिक और ड्राइवर बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: RJD 14 सीट पर लड़ सकती है चुनाव! दिल्ली में महागठबंधन की बैठक के बाद साफ होगी तस्वीर

भगवान का चमत्कार
कार में सवार कार के मालिक के अनुसार रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे थे इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और कार ट्रक में फंस गया. किसी तरह बिना ड्राइवर वाले ट्रक से कार को अलग किया गया हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन भगवान का चमत्कार ही है कि कार में सवार दोनों सुरक्षित रह गए. किसी को कोई चोट नहीं लगी. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details