रामगढ़:'जाको राखे साइयां ताको मार सके ना कोई' यह दोहा सोमवार को रामगढ़ के चुट्टुपालु घाटी में चरितार्थ होता दिखा. दरअसल, बिना ड्राइवर-खलासी के एक अचानक घाटी में तेज रफ्तार से दौड़ने लगा. इस दौरान उसने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया और उसे लगभग 300 मीटर तक घसीटता रहा. हालांकि, कार ड्राइवर की सूझबूझ से कार को ट्रक से अलग कर लिया गया और इस पूरे घटनाक्रम में किसी को खरोंच तक नहीं आई.
क्या थी पूरी घटना
दरअसल, मौत की घाटी के रूप में कुख्यात हो चुकी चुट्टुपालु घाटी में एक ट्रक हादसे का शिकार हो चुका था. ट्रक के ड्राइवर और खलासी उससे बाहर थे कि अजानक ट्रक फिसलने लगा और फिर उसने रफ्तार पकड़ ली. इस दौरान ट्रक ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ने कार को करीब 300 मीटर तक घसीटा. इसके बाद करीब 50 मीटर और आगे चलकर गड्ढे में गिरकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के परखच्चे उड़ गए. जबकि कार में सवार मालिक और ड्राइवर बाल-बाल बच गए.