रामगढ़ः विधानसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को रामगढ़ में 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा सीट के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ ढ़ोल-नगाड़े के साथ नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने खूब शक्ति प्रदर्शन किया. हजारों समर्थक की भीड़ के कारण नामांकन स्थल से लेकर सड़क तक घंटों जाम रहा.
दिग्गज प्रत्याशियों ने किया नामांकन
रामगढ़ विधानसभा और बड़कागांव विधानसभा के भाजपा, कांग्रेस और आजसू के दिग्गज प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बड़कागांव से तीन बार विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी लोकनाथ महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वही बड़कागांव विधानसभा में पिछले दो बार से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रोशन लाल चौधरी ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया. यही नहीं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक योगेंद्र साव और विधायक निर्मला देवी की पुत्री अंबा प्रसाद ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. रामगढ़ विधानसभा में पूर्व विधायक रामगढ़ और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी ने भी नामांकन किया. झारखंड विकास मोर्चा और बहुजन समाज पार्टी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना पर्चा दाखिल किया.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के खिजरी विधानसभा सीट के प्रत्याशी रामकुमार पाहन, विकास के कार्यों को बनाएंगे चुनावी मुद्दा
जीत के लिए आश्वस्त सुनीता
रामगढ़ विधानसभा की प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने इस मौके पर कहा कि उनके पति सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जो विकास की लकीर खींची है. उस विकास की लकीर को और बढ़ाना है और जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. वह जीत के प्रति आश्वस्त हैं.