रामगढ़ः बुधवार को पंजाब के जालंधर से विशेष श्रमिक ट्रेन रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 503 श्रमिक झारखंड पहुंचे, जिन्हें रामगढ़ जिला प्रशासन ने मेडिकल जांच के बाद वाहनों के माध्यम से उनके गृह जिले भेजा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया और होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई.
पंजाब से 503 प्रवासी मजदूर पहुंचे रामगढ़, वाहनों से भेजा गया गृह जिला - पंजाब से रामगढ़ पहुंची स्पेशल ट्रेन
प्रवासी मजदूरों के विशेष श्रमिक ट्रेन से आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी पंजाब के जालंधर से विशेष श्रमिक ट्रेन रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में 503 श्रमिक सवार थे, जो झारखंड के कई जिलों के हैं. जिन्हें रामगढ़ जिला प्रशासन ने उनके जिले से आए वाहनों के माध्यम से भेजा.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र से हटिया पहुंचे 1400 मजदूरों की हुई स्क्रीनिंग, 4 और स्पेशल ट्रेनों का होगा आगमन
पंजाब से विशेष श्रमिक ट्रेन से 503 प्रवासी मजदूर रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी प्रवासी मजदूरों को स्टेशन परिसर से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें न्यू पार्किंग एरिया ले जाया गया. जहां उन्हें वाहनों के माध्यम से उनके उनके गृह जिला भेजा गया. इस दौरान सभी प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, भोजन, पानी भी दिया गया